गूंगा शैतान की कहानी | Shaitan ki Kahani

4/5 - (1 vote)

प्रिय पाठकों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह कहानी (गूंगा Shaitan Ki Kahani | 

Horror Story | Bhoot ki Kahani | Ghost Stories | Horror Stories in Hindi for Reading | Chudail | Chudail ki Kahani | Darr | Jinn | Horror Story in Hindi | Horror Stories

बहुत पसंद आएगी। ऐसी ही और भी कहानियां पढ़ने के लिए हमारे साथ Dantakatha.com पर बने रहे। धन्यवाद

गूंगा शैतान की कहानी Shaitani Kahaniyan

Shaitan Ki Kahani

उसकी ‘मेकअप किट’ में परफ्यूम की छोटी सी शीशी थी, ‘मेकअप किट’ बैग में थी और बैग की भी चेन बंद थी, जैसी ही वो आकर बैठी इस शैतान Shaitan ने वो परफ्यूम की खुशबू तक सुंघ ली और बता दिया कि कहां से खुशबू आ रही है, मुझमे आकर इतनी चीखें मारी, इतनी ज़ोर-ज़ोर से हाथ पटके की पडोसी तक घर के बाहर जमा हो गए,

पहले कोई मेरे सामने बैठकर अगर बीड़ी या सिगरेट पी ले तो मुझे उसके धुएं से भी उल्टी आती थी मगर अब इसके अंदर होने से मुझे लगता है जैसे मुझे कैसे भी करके ये बीड़ी या सिगरेट पीने को मिल जाए बस, इनका धुआं बहुत मीठा लगने लगा था, कोई बिना नहाए अगर मेरे पास बैठ जाए तो भी ये “गूंगा शैतान” (Shaitani Kahaniyan) नाराज हो जाता था, 

फिर क्या हुआ “गूंगा शैतान की कहानी” पूरी पढ़कर जाने…

चौराहे से पीछे लगा गूंगा शैतान Darawani Kahaniyan

मेरा नाम रजत है मैं दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहता हूं और एक बस मार्शल के रूप में काम करता हूं, मेरा जन्म लखनऊ (यूपी) का है। ये वाख्या 2018 का है जब मेरी दिल्ली में नई-नई नौकरी लगी थी और मैं दिल्ली की डीटीसी बस में बस मार्शल के रूप में काम करने लगा था, एक दिन बस में ड्यूटी करते हुए मेरे सर में जोर का दर्द हुआ और मैंने किसी तरह से अपनी ड्यूटी पूरी करके घर आ गया, घरवालों ने सर की मालिश की और डॉक्टर से दवाई दिलवाई जिसे थोड़ा आराम मिल गया!

Horror Kahani in Hindi for Reading

कुछ दिनों के बाद फिर काफी ज्यादा तेज दर्द हुआ जो मुझसे सहन नहीं हो रहा था इसलिए मैं उस दिन जल्दी घर आ गया और बिना कपड़े और जूते उतारे बिस्तर पर लेट गया कुछ देर बाद मुझे सीने में भी काफी जलन जैसा महसूस होने लगा, घरवाले मुझे डॉक्टर के पास ले गए जिसकी दवा लेने के बाद में घर आ गया मगर सर दर्द और सीने की जलन में आराम नहीं मिला

सा ही कुछ दिनों तक चलता रहा मैं उबली हुई बिना मसाले की ‘दाल’ भी खाता था तो सीने में ‘आग’ सी लग जाती थी, घरवालों को थोड़ा शक मुझ पर ऊपरी शक्ति के होने का भी था तो वो मुझे एक तांत्रिक के पास ले गए, वहां जब उस तांत्रिक ने मुझे अपने पूजा वाले ‘धूने’ पर बिठाया और पूछा कि मुझमें कौन सी शक्ति है और क्या चाहती है?

Real Horror Stories

तो मैं वहां अपना आपा खो बैठा और मेरे शरीर का कोई भी हिस्सा मेरे काबू में नहीं रहा, मेरे दोनों हाथ जमीन पर टिके थे और मैं घुटनों के बल बैठकर अपना सर उस धुनें के सामने हिलाए जा रहा था, मुझे होश नहीं था बस ऐसा लग रहा था कि कोई ‘आसमानी बिजली’ मेरे सर से घुसकर मेरे हाथों से होकर जमीन में जा रही है,

पूरा शरीर बड़ी चट्टान जैसा भारी लग रहा था और ‘सर’ तो ऐसा लग रहा था कि उसमें अभी विस्फ़ोट हो जाएगा, ये सब लगातार 3 घंटे चलने के बाद आखिर में आकर उस तांत्रिक को मेरे ‘सर’ आए शैतान ने इशारों में बताया के मैं बोल नहीं सकता

Shaitan ki Kahaniyan

मेरी जबान कटी हुई है और मैंने इसका साथ पिछले महीने से पकड़ा है जब यह रात को अपने काम से आ रहा था, इसके घर के पास वाले चौराहे पर जहाँ मैं बैठा था और इसके कपड़ों में जो खुशबू लगी हुई थी उसी से मैं आकर्षित हो गया और इसके ‘सर’ पर जा बैठा और अब मुझे ये इतना पसंद है कि चाहे कुछ भी हो जाए दुनिया की कोई शक्ति इसको मुझसे अलग नहीं कर सकती ..

सोकर फिर जागा जीभ कटा शैतान Bhoot Stories

‘तांत्रिक ने ‘मंत्र’ पढ़ी राख मेरे माथे पर मली और मेरे परिवार से कहा कि आपको इस लड़के को लेकर लगातार 20 दिन मेरे धुनें पर आना है और मैं इसको ठीक कर दूंगा, घर से 25 किलोमीटर जाना और आना करना साथ में सामग्री और उस तांत्रिक की  रोज की 5000/-₹ फीस, इतना करने में मेरा परिवार समर्थ नहीं था फिर भी उन्होंने कर्ज लेकर मेरा इलाज पूरा कराया मगर इतना पैसा और समय देने के बाद भी मेरी दिक्कत कम होने की जगह बढ़ गई थी,

shaitan

पहले जहां हफ्ते, दस दिनों में  कुछ हुआ करता था अब ऐसा रोज ही होने लगा जिससे मेरे घरवाले बहुत डर गए और लखनऊ के हमारे गांव में मुझे ले जाकर किसी पहुंचे हुए बाबा से मेरा इलाज कराने लगे,

Most Horror Story

मुझे बताया जाता है कि जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मैं अपने होश में नहीं था और गाड़ी से उतरकर जैसे ही मैं बाबा के पास गया, मैंने बाबा को उठाकर पटक दिया और जब वो दूसरी बार मेरे पास आये तो मैंने उनकी छाती में एक जोरदार लात मार दी जिसे मुझे सबने पकड़ लिया मगर इतना होने के बाद भी बाबा ने मेरा इलाज 1 महीना किया और उन्होंने कहा अब मैंने उस गूंगे शैतान Shaitan को हटा दिया है अब वो मुझे कभी परेशान नहीं करेगा..

घरवालों ने अब मेरी शादी की तैयारी करनी शुरू कर दी, सब कुछ जल्दी में हुआ और मेरी शादी हो गई और शादी होते ही “गूँगे शैतान” ने फिर मुझ पर सवार होना शुरू कर दिया और उसका इस बार वाला अंदाज़ पहले से काफी ज्यादा डरावना था  तब जाकर हमें पता चला कि इस बाबा ने भी पैसा लेकर हमें धोखा दिया है और कुछ समय के लिए “गूंगे शैतान” को सिर्फ ‘शांत’ किया है न कि हमेशा के लिए हटाया है..

जानलेवा हरकतें | खुशबु और नशे पर फ़िदा Horror Kahaniyan

most horrificएक दिन मैं एसडीएम कोर्ट में किसी काम से अपने दोस्तों के साथ गया था और वहां मेरी तबीयत खराब हो गई थी मुझे डर था कि कहीं सबके सामने मैं खेलने और चिल्लाने न लग जाऊं इसलिए मैं उस कोर्ट की बिल्डिंग की छत पर चला गया और अब उस गूँगे शैतान (Shaitani Kahaniyan) का असर मुझमें होने लगा,

Darawani Kahaniyan

मुझे डर लगने लगा कहीं ये मुझमें आकर मुझे कोर्ट की छत से नीचे ना कुदवा दे इसलिए मैंने अपने दोस्त को फोन करके तभी ऊपर आने को कहा और उसके बाद का मुझे पता नहीं क्या हुआ, मेरे दोस्त  बताते हैं कि मैं उस दिन कोर्ट की चार मंजिल छत की मुंडेर पर अपनी दोनों टांगों को बाहर लटकाकर बैठा था और अपने पैरों को जोर-जोर से हिला रहा था ऐसा लग रहा था जैसे मैं कभी भी नीचे कूद जाऊंगा,

भगवान की दुआ से ऐसा कुछ नहीं हुआ मेरे दोस्त ने आकर मुझे पकड़ लिया और समझा बुझाकर मुझे नीचे ले आया लेकिन अब शैतान की हरकतें बढ़ती जा रही थी, कोई मेरे पास से खुशबू लगाकर अगर निकल भी जाए तो ‘गूंगा शैतान’  मुझमें आकर बेचैन हो जाता था, घर में सब इसी वजह से किसी खुशबू का इस्तेमाल नहीं करते थे,

Short Horror Stories in Hindi

एक बार की बात है मेरी छोटी बहन अपने ससुराल से घर आई उसकी मेकअप किट में परफ्यूम की छोटी सी शीशी थी, मेकअप किट बैग में थी और बैग की भी चेन बंद थी, जैसी ही वो आकर बैठी इस शैतान ने वो परफ्यूम की खुशबू तक सुंघ ली और बता दिया कि कहां से ये खुशबू आ रही है, मुझमे आकर इतनी चीखें मारी, इतनी ज़ोर ज़ोर से हाथ-पैर पटके की पडोसी तक घर के बाहर आकर जमा हो गए,

Real Horror Story in Hindi

पहले कोई मेरे सामने बैठकर अगर बीड़ी या सिगरेट पी ले तो मुझे उसके धुएं से भी उल्टी आती थी मगर अब ‘गूंगा शैतान’ के अंदर होने से मुझे लगता था जैसे मुझे कैसे भी करके ये बीड़ी या सिगरेट पीने को मिल जाए बस, इनका धुआं बहुत मीठा लगने लगा था, कोई बिना नहाए अगर मेरे पास बैठ जाए तो भी ये “गूंगा शैतान” नाराज हो जाता था, 

 

पीछा छोड़ गया गूंगा शैतान Bhoot Story in Hindi

shaitani shaktiyaएक दिन मेरे मामाजी घर आकर रुके थे और सुबह उठकर मेरी खाट पर बिना नहाए बैठ गए तो ये उस दिन गुस्से में आया और मामाजी की कमर में एक जोर का मुक्का मारा जिससे मामाजी जमीन पर गिर गए और सब समझ गए कि वो आ गया है और गुस्से में है…

Kala Jadu

घरवालों की खोज तो मेरे इलाज के लिए जारी थी ही तो एक दिन किसी ने एक महिला के बारे में बताया जो इन्ही चीज़ों का इलाज करती थी और उसका रिकॉर्ड बहुत अच्छा था इसलिए घरवालों ने मुझे वहां ले जाने का फैसला किया, हालांकि वो पहले ही मेरे इलाज पर काफी खर्च कर चुके थे और कर्ज में बहुत दबे हुए थे फिर भी उन्होंने मेरी जिंदगी बचाने के लिए ये जोखिम लेना सही समझा..

Shaitan ki Kahaniyan

मैं उनके पास सिर्फ दो ही बार गया इतने में ही उन्होंने मेरा 50 महीने पुराना रोग काट दिया ऐसा मैं अभी कह सकता हूं क्योंकि इस इलाज को हुए आज 7 महीने गुजर गए हैं, खुशबू और बीड़ी, सिगरेट के धुएं से अब मेरा पाला पड़ता रहता है मगर वो “गूंगा शैतान” अब वापस नहीं आता…!!!

आफत:
कैसी आफत ये गले पड़ी है,
मुँह से कुछ ना बोले ये मुश्किल आन पड़ी है!
कैसे इसको हटाऊँ? कहाँ इसको छोड़ आऊं? बहुत भारी ये घड़ी है!

 

नोट: अपने डरावने सच्चे किस्से हमें बताएं, पैसा और नाम कमाएं!

Click Here!

छोटी भूतिया कहानियाँ | Chhoti Bhootiya Kahaniyan

प्रिय पाठकों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह कहानी (गूंगा शैतान की कहानी | शैतानी कहानी | छोटी भूतिया कहानियाँ ) और इसके जैसी कहानियां जैसे वशीकरण की कहानी (Vashikaran ki Kahani),

Horror Story | Bhoot ki Kahani | Ghost Stories | Horror Stories in Hindi for Reading | Chudail | Chudail ki Kahani | Darr | Jinn | Horror Story in Hindi | Horror Stories

काला जादू की कहानी (Kala Jaadu ki Kahani), डायन की कहानी (Daayan ki Kahani), छलावा की कहानी (Chhalawa ki Kahani), भूत की कहानी (Bhoot ki Kahani), प्रेत की कहानी (Pret ki Kahani), जिन्न की कहानी (Jinn ki Kahani), पिशाचिनी की कहानी (Pishachini ki Kahani), चुड़ैल की कहानी (Chudail ki Kahani), भूतनी की कहानी (Bhootni ki Kahani) आदि पसंद आ रही होंगी। 

 Warning: Dantakatha.com की सभी कहानियां Copyrighted है! इनको Copy करना Copyright Law का उलंघन मन जायेगा!

ऐसी और भी कहानियां जैसे Hindi Horror Story, Real Horror Story In Hindi, Real Ghost Story In Hindi पढ़ने के लिए आप हमारे साथ पर बने रहिये। 

साथ ही आप भी अपने ऐसे अनुभवों को जो की Creepy, Horror, Ghost, Scary, Scoopy, Haunted, Paranormal हों उनको हमारे साथ साझा करके नाम और पैसा कमा सकते है। 

 

Leave a Comment